India-China Tension: भारत का ताबड़तोड़ Missile परीक्षण, दुश्मनों के लिए सीधी चेतावनी| वनइंडिया हिंदी

2020-10-12 229

India has conducted five missile tests in the last two weeks.Coming amid the ongoing standoff in eastern Ladakh, the most serious border confrontation with China in over four decades, experts say these tests carry a message from New Delhi to an increasingly aggressive Beijing.

चीन के किसी भी गुस्ताखी का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए DRDO द्वार बनाए गए शौर्य मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया था। जिसकी मारक क्षमता 1000 किलोमीटर की है। जो आवाज की रफ्तार से दो या तीन गुना तेजी से लक्ष्य को भेद सकता है। ये सतह से सतह पर मार करने में बेहद ही घातक है। अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स ने मामले से वाकिफ एक सूत्र के हवाले से बताया है कि सरकार ने इस मिसाइल को सैन्य बेडे़ में तैनात करने की मंजूरी भी दे दी है.

#IndiaChinaTension #Rudram #Bramhos #OneindiaHindi

Videos similaires